Wolf Dog: दुनिया में पाया जाने वाला एक कुत्ता भेड़िए की तरह है. ये कुत्ता भेड़िए की तरह ही ताकतवर और फुर्तीला है. अपनी ताकत और चेहरे की वजह से यह दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता है. इस कुत्ते को वुल्फडॉग कहा जाता है. वुल्फडॉग भेड़िया और कोकेशियान शेफर्ड के क्रॉस से पैदा हुआ है. ये कुत्ता हर दिन 3 किलोग्राम कच्चा मांस खाता है. हाल ही में बेंगलुरु के फेमस डॉग ब्रीडर और भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, एस सतीश ने इस वुल्फडॉग को 50 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा है.
वुल्फडॉग (Wolf Dog) को खरीदने के लिए खर्च किए 50 करोड़ रुपए
एस सतीश ने इस कुत्ते को खरीदने में 50 करोड़ रुपए की बड़ी रकम खर्च कर दी. सतीश को कुत्ते पालने का बहुत शौक है. वो इस अनोखे कुत्ते को भारत में पेश करना चाहते थे. एस सतीश ने कहा कि “मैंने इस पिल्ले को खरीदने में 50 करोड़ रुपये खर्च किए क्योंकि मुझे कुत्तों का शौक है और मैं भारत में अनोखे कुत्तों को लाना पसंद करता हूं. सतीश के पास एक सात एकड़ का खेत है, जहां हर कुत्ते के लिए 20 फीट गुणा 20 फीट का कमरा उनके केनेल के रूप में है. इन सभी कुत्तों की देखभाल के लिए छह लोग नियुक्त किए गए हैं. कुत्तों के चलने और दौड़ने के लिए पर्याप्त जगह है. उनकी देखभाल के लिए छह लोग हैं जो रात दिन उनके साथ रहते हैं. ”
सोशल मीडिया पर यूजर्स हुए हैरान
सोशल मीडिया पर 50 करोड़ रुपए के कुत्ते की खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है. यूजर्स इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई इतना अमीर होना है बस. एक और यूजर ने लिखा…50 करोड़ में से कुत्ते को भी दे देता कुछ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये कुत्ता ही भाई को खा न जाए किसी दिन. कुत्ते को लेकर तरह तरह के और भी रिएक्शन यूजर्स की ओर से देखने को मिल रहे हैं जिस पर यूजर्स हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि 50 करोड़ हमें दिए होते तो हम कुत्ते से अच्छी वफादारी निभा लेते.