Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में भी गोहाना जैसा कांड दोहराने का प्रयास, मशहूर हलवाई की...

रोहतक में भी गोहाना जैसा कांड दोहराने का प्रयास, मशहूर हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में भी गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग और रंगदारी मांगे जाने जैसा कांड दोहराने का प्रयास किया गया है। सांपला क्षेत्र के मशहूर हलवाई सीताराम की दुकान पर बुधवार सुबह हमला हुआ है। बदमाशो ने फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। इससे पहले 21 जनवरी को भाऊ गैंग ने ही गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। उस मामले में पुलिस मास्टरमाइंड रोहित छपार समेत अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सीसीटीवी में दिखी दुकान के बाहर आई काली स्कार्पियो

झज्जर की तरफ फरार हुए बदमाश 

बताया जा रहा है कि मशहूर हलवाई सीताराम की दुकान पर बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे काली स्कार्पियो में आए बदमाशों ने फायरिंग की। गोलियां चलाने के बाद बदमाश एक पर्ची फेंक गए। पर्ची में भाऊ गैंग के अमन ग्रुप भैंसवाल के नाम पर हलवाई से एक करोड़ रुपए की मांग की गई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में कार में सवार होकर आये बदमाश साफ़ दिखाई दे रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्कार्पियो सवार बदमाश झज्जर की तरफ फरार हुए हैं।

दुकान का शटर खोल रहे थे कारिंदे

दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि सांपला के रेलवे रोड पर उसकी सीताराम हलवाई के नाम से मिठाई की दुकान है। बुधवार सुबह करीब सवा 6 बजे कारिंदे सफाई का काम करने के लिए दुकान का शटर खोल रहे थे। 6:19 बजे एक काली रंग की स्कार्पियो दुकान के बाहर आकर रुकी। गाड़ी से कोई नहीं उतरा। उसके शीशे भी काले थे। उस दौरान दूधिया भी दूध देने के लिए आया हुआ था। करीब एक मिनट बाद कार पीछे हुई और दुकान पर बदमाशों ने शीशा नीचे कर गोलियां चलाई। वहां मौजूद लोग एक दम सहम गए। इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए। स्कार्पियो में करीब 5 से 6 बदमाश थे।

जाँच करने पहुंची पुलिस

पर्ची में लिखा- पैसे नहीं दिए तो मार देंगे

कार जाने के बाद वहां एक पर्ची पड़ी हुई थी। दूध देने वाले ने चेक किया तो उसमें लिखा था कि एक करोड़ रुपए का इंतजाम रखना, नहीं तो दुकान चलाने वाले को मार दिया जाएगा। पर्ची पर अमन भैंसवाल और भाऊ गैंग का नाम लिखा हुआ था। पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि 40 साल पहले सीताराम ने अनाज मंडी में मिठाई की दुकान शुरू कर दी। उनके बाद उनके बेटे विश्वंभर दुकान चलाते रहे। अब उसका छोटा भाई कंवर भान दुकान चलाता है। हालांकि ज्यादातर समय काउंटर पर विश्वंभर का बेटा सन्नी बैठता है। सुबह करीब 6 बजे सन्नी जब दुकान खोल रहा था, तभी काले रंग की स्कॉर्पियो दुकान के आगे आकर रुकी। स्कॉर्पियो में से शटर पूरा खोलने से पहले ही फायरिंग शुरू हो गई। दोनों गोली शटर में लगी, सन्नी ने छुपकर जान बचाई।

3 साल पहले भी हुई थी वारदात

लोगों ने बताया कि सीताराम की दुकान से तीन साल पहले भी रिवाल्वर दिखाकर बदमाश रुपये ले गए थे। सीताराम के बुजुर्ग 1947 में पाकिस्तान से बंटवारे के बाद सांपला आए थे। सांपला थाना के SHO सुलेंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। भाऊ गैंग द्वारा एक करोड़ की रंगदारी का पत्र फेंका गया है। जिसके बाद पुलिस ने 3 टीमें गठित कर दी हैं और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular