Thursday, May 8, 2025
HomeपंजाबAmul News, अमूल कंपनी ने दूध की कीमतों में कटौती का किया...

Amul News, अमूल कंपनी ने दूध की कीमतों में कटौती का किया ऐलान, जानें नई कीमतें

Amul News, मशहूर डेयरी ब्रांड अमूल ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। अमूल कंपनी ने अपने दूध की कीमत में 1 रुपए प्रति लीटर की कमी की है। यह पहली बार है जब अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतें कम की हैं।

अब अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमतों में 1 रुपये की कटौती की गई है, जो आज यानी 24 जनवरी से पूरे देश में लागू होने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, अमूल गोल्ड- 66 रुपये से घटकर 65 रुपये, अमूल फ्रेश- 54 रुपये से घटकर 53 रुपये, अमूल टी स्पेशल- 62 रुपये से घटकर 61 रुपये हो गई है। इस मूल्य कटौती से उपभोक्ताओं को अपने दैनिक खर्चों में कुछ राहत मिलेगी, विशेषकर उन परिवारों को जिनके लिए अमूल दूध उनके दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Punjab News, पंजाब के 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, 3 दिन तक गिरेगा तापमान

आपको बता दें कि यह पहली बार है जब अमूल ने दूध के दाम कम किए हैं, खासकर तब जब इससे पहले दूध के दाम बढ़ाए गए थे। हालांकि अमूल ने इस कटौती के पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया, लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया कदम मान रहे हैं। माना जा रहा है कि अमूल ने बाजार में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular