Sunday, October 20, 2024
Homeपंजाबअमृतसर, आग जलाकर बैठे परिवार के साथ हुआ हादसा

अमृतसर, आग जलाकर बैठे परिवार के साथ हुआ हादसा

अमृतसर के ग्रामीण इलाके छीना करम सिंह गांव में लोहड़ी के त्योहार के मौके पर एक परिवार अपने घर के आंगन में अलाव जलाकर लोहड़ी मना रहा था, तभी अचानक धमाका हो गया. इस बीच परिवार के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, लोहड़ी के दौरान परिवार के सदस्य और बच्चे भूगे के आसपास बैठे थे, तभी भूगे में धमाका हो गया। इस दौरान ये चिंगारी परिवार के सदस्यों पर गिरी, हालांकि उनकी जान तो बच गई, लेकिन उनके कपड़े जल गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जसपिंदर सिंह छीना ने बताया कि आज लोहड़ी पर्व के अवसर पर वह अपने परिवार के साथ अलाव के पास बैठे थे और अचानक एक धमाका हुआ और इस धमाके की चिंगारी उनके और उनके परिवार के सदस्यों पर गिर गई। इस दौरान हमारे कपड़े जल गए, लेकिन इस बीच हमने जान-माल बचा लिया।

उन्होंने कहा कि होलिका दहन करते समय हमें सदैव इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने आंगन में खपरैल या फर्श पर कभी भी होलिका न जलाएं। हमेशा यदि आंगन में लकड़ी हो तो उस पर मिट्टी या रेत डालकर जला देना चाहिए।

हरियाणा रोडवेज चलायेगा अयोध्या के लिए स्पेशल बसें

उधर, फतेहाबाद के जगजीवनपुरा में शनिवार रात लोहड़ी के दौरान धमाका हो गया। महिलाएँ आग के पास घेरा बनाकर बैठी थीं। स्त्रियाँ चिंगारियाँ उड़ाती हुई इधर-उधर भागने लगीं। हालांकि, इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। यहां भी सीमेंटेड जमीन में आग लगा दी गयी. वहां के लोगों का मानना ​​है कि आग से गैस निकली, जिससे विस्फोट हुआ। कुछ समय पहले ही सड़क का निर्माण कराया गया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular