Amritpal Singh, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसमें अमृतपाल सिंह हथियार जमा करने और युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार कर रहा था. इन कामों को अंजाम देने के लिए वो एक धार्मिक स्थल और नशा मुक्ति केंद्रों का इस्तेमाल कर रहा था.
सुरक्षा एजेंसियों ने यह जानकारी साझा की. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के साथ तैयार किए गए एक डोजियर में दावा है कि अमृतपाल सिंह, पिछले साल दुबई से कथित तौर पर पाकिस्तान के आईएसआई और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों के इशारे पर भारत आया था.
जानकारी मिली है कि नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती होने वाले युवकों को बहला-फुसलाकर उनका माइंडवॉश कर ‘बंदूक संस्कृति’ की तरफ धकेला जाता था. अधिकारियों ने कहा कि मारे गए आतंकवादी दिलावर सिंह का रास्ता चुनने के लिए उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था,
ममता बनर्जी ने कहा राहुल गांधी को हीरो बनाने में जुटी है बीजेपी
दिलावर सिंह ने मानव बम के रूप में काम किया और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या कर दी थी. दावा किया गया है कि यहां आने के बाद अमृतपाल सिंह युवाओं को ‘खाड़कू’ या मानव बम बनाने के लिए तैयार करने में मुख्य रूप से शामिल था. वह युवाओं का ब्रेनवॉश करने में लगा था.
साथ ही अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कनेक्शन सामने आया है. पुलिस का दावा है कि अमृतपाल आईएसआई की मदद से आनंदपुर खालसा फोर्स बनाने की तैयारी में था. उसे विदेशी फंडिंग होने का भी शक है. जालंधर रेंज के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने अमृतपाल के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से होने की पुष्टि की है.