Friday, May 3, 2024
Homeदेशतीन राज्यों के साथ जुड़ा है ये एक्सप्रेस वे, जानिए इसकी खासियत

तीन राज्यों के साथ जुड़ा है ये एक्सप्रेस वे, जानिए इसकी खासियत

- Advertisment -
- Advertisment -

Ambala-Kotputli Expressway: एक शहर से दूसरे शहर में आसानी से पहुंच सके इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कई एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया है। इन्ही सब में से एक एक्सप्रेस वे है अंबाला-कोटपुतली एक्सप्रेस वे।

https://twitter.com/TheINIofficial/status/1668826851014504448

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है कि  यह ग्रीनफील्‍ड कॉरिडोर से राजस्‍थान, हरियाणा और पंजाब में तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद कर रहा है। 6-लेन एक्सेस कंट्रोल अंबाला-कोटपुतली आर्थिक गलियारा के पूरा होने के बाद से दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 50 किलोमीटर कम हो गई है।

Ambala-Kotputli Expressway:इस नए एक्सप्रेस-वे से जयपुर से चंडीगढ़ का सफर  करने मे लगेगी मात्र 3 घंटे,जानिए इस एक्सप्रेसवे की खासियत -  dharataltimes.comअंबाला-कोटपुतली एक्सप्रेस वे का निर्माण होने से राजस्थान की राजधानी जयपुर से केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ 3 घंटे में पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश जाने में भी लोगों को कम समय लगेगा। अंबाला-कोटपुतली कॉरिडोर से जयपुर से चंडीगढ़ के बीच की दूरी करीब 477 किलोमीटर रह गई है।

Ambala Kotputli Expressway : Route Map, Status, Construction & Latest news

इस एक्सप्रेस वे का निर्माण 9,500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। यह कॉरिडोर से चंडीगढ़ और हरियाणा के दक्षिणी जिलों के साथ ही राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के बीच कनेक्टिविटी आसान हो गई है। आपको बता दें कि यह कॉरिडोर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) की सुविधा से लैस है।

अम्बाला कोटपुतली एक्सप्रेसवे, अम्बाला कोटपुतली एक्सप्रेसवे मार्ग मानचित्र,  अम्बाला कोटपुतली एक्सप्रेसवे स्थिति, अम्बाला कोटपुतली ...

अब हरियाणा के 8 जिलों- कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी और महेंद्रगढ़ के 112 गांवों से होकर गुजरता है। राजस्थान से आने वाली गाड़ियां अब कोटपुतली के पनियाला मोड़ से नारनौल के मंडी बाईपास होते हुए अंबाला तक पहुंच सकती हैं।

ये भी पढ़ें- मोये-मोये से लेकर ये मीम्स गूगल पर सबसे ज्यादा हुए वायरल, देखिए कौन बना नंबर 1

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular