Sunday, September 29, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के रात को जगमग करेंगे सभी पार्क, सोलर लाइटों सहित सौंदर्यीकरण...

रोहतक के रात को जगमग करेंगे सभी पार्क, सोलर लाइटों सहित सौंदर्यीकरण का काम शुरू

नगर निगम रोहतक ने वार्ड-13 के पाकों में शुरू किया सौंदर्याकरण और नवीनीकरण का काम, पार्कों में लग रही सोलर लाइट्स, ओपन जिम व झूले लगाने का हो रहा है काम

रोहतक। रोहतक के सभी पार्क सोलर लाइटों से जगमग करेंगे। शहर के पार्कों को रोशन करने के लिए नगर निगम की ओर से वार्ड नं 13 के पार्कों में 70 स्मार्ट सोलर लाइट्स लगाई जा रही है। यह लाइट्स मॉडल टाउन स्थित डबल पार्क, लक्की पार्क, तिकोना पार्क, सुभाष नगर के नेता जी सुभाष पार्क, झंग कॉलोनी में विजय पार्क-1, विजय पार्क-2, नर्सरी पार्क, नंद मंदिर पार्क, वर्धमान पार्क और मानसरोवर कॉलोनी पार्क में लगाई जा रही है।

पूर्व पार्षद अशोक खुराना ने बताया बिजली नहीं होने पर भी स्मार्ट सोलर लाइट से पार्कों में उजाला रहेगा। इसमें 20 लाख रुपये की लागत आएगी। वहीं सजावटी होने के साथ इसका पैनल पोल के अंदर ही स्थित है। पूर्व पार्षद ने बताया सुभाष नगर के भारती पार्क, शिव पार्क और कैलाश काॅलोनी की पार्कों में ओपन जिम, नई वाॅल टाइल्स, स्टील के गेट, ग्रिल, फुटपाथ और झूले लगाने का कार्य किया जा रहा है।

विकास नगर में अशोक भांबरी के साथ वाली गली का निर्माण पूरा हो चुका है। सुभाष नगर की वाल्मीकि बस्ती, प्रेम नगर की धर्मेंद्र कंबोज वकील वाली गली, झंग कॉलोनी की वर्धमान पार्क, विजय पार्क-1, एकता पार्क के कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आदर्श चुनाव संहिता के समाप्त होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular