Monday, August 25, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में स्वच्छता अभियान के तहत फील्ड में उतरेंगे सभी अधिकारी, वार्ड...

रोहतक में स्वच्छता अभियान के तहत फील्ड में उतरेंगे सभी अधिकारी, वार्ड व गांवों का रोजाना दौरा करेंगे

रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए दो-टूक शब्दों में कहा है कि शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के कार्य के लिए धन व संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वच्छता, पेयजल, सीवरेज व सडक़ आदि विषय को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सचिन गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों सहित सभी आईएएस व एचसीएस अधिकारी फील्ड में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के वार्ड व गांव का लगातार दौरा करेंगे, जिस भी स्थान पर कचरा नजर आएगा अथवा सडक़ पर गड्ढे नजर आएंगे तो इसके फोटोग्राफ लेकर संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप पर डालेंगे और समस्या का समाधान होने के उपरांत वाली फोटो भी ग्रुप पर डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बेहद गंभीर है और वे स्वयं स्वच्छता के कार्यों की मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। इसलिए अधिकारी एक टीम के रूप में काम करते हुए शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य करें। इस मामले में कोताही को कतई सहन नहीं किया जाएगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि संबंधित विभागों की क्रियान्वयन एजेंसियों को कार्य करने के उपरांत फीडबैक देनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर कार्य ठीक ढंग से नहीं होता है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी की सफलता मानी जाएगी। स्वच्छता के मामले में बदलाव नजर आना चाहिए। उन्होंने सडक़ों की मरम्मत की तकनीक के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने पुन: दोहराया कि स्वच्छता के मामले में विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें। एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने से परहेज करें। सभी एजेंसियों को कार्य के क्रियान्वयन पर फोकस करना होगा। बैठक के उपरांत उपायुक्त सचिन गुप्ता ने नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा के साथ नगर के अलग-अलग स्थानों का दौरा करके सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि लोगों की जुबान पर बात आनी चाहिए कि स्वच्छता के मामले में रोहतक अग्रणी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता किसी भी विभाग विशेष का कार्य न होकर सभी विभागों का सामूहिक कार्य है और इसी भावना के अनुरूप उन्हें कार्य करना होगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वाईवीआर शशि शेखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, चीनी मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग, जीएम रोडवेज विपिन कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, सचिव आरटीए विरेंद्र ढुल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular