Saturday, November 22, 2025
Homeहरियाणारोहतकसांसद कंगना रनौत की बयानबाजी की अखिल भारतीय किसान सभा ने की...

सांसद कंगना रनौत की बयानबाजी की अखिल भारतीय किसान सभा ने की निंदा

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा राज्य कमेटी ने मंडी (हिमाचल) से सांसद कंगना रनौत के द्वारा दिल्ली बॉर्डर्स पर चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन पर बेहद ही शर्मनाक, अनर्गल और झूठी बयानबाजी की कड़े शब्दों में निंदा की है। सांसद या तो माफी मांगे अन्यथा किसान सभा प्रदेश भर में बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। इस संबंध में अपनी सांसद की असभ्य और अपमानजनक टिप्पणियों पर भाजपा द्वारा चुप्पी साधना दर्शाता है कि भाजपा की अपनी मानसिकता भी ऐसी ही है।

किसान सभा राज्य महासचिव सुमित सिंह ने बताया कि कल सांसद कंगना रनौत द्वारा ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान रेप ,उपद्रव और मर्डर सम्बन्धी जो बयानबाजी की गई है वो तथ्यात्मक रूप से गलत, अपमानजनक और बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। कंगना रनौत के किसानों की छवि बिगाड़ने वाले भड़काऊ बयान को लेकर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज करवाने बारे अखिल भारतीय किसान सभा अपनी सभी जिला इकाइयों और हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा से परामर्श कर रही है।

ये आरोप भाजपा और उनकी किसान आन्दोलन के प्रति नफरत को दर्शाता है सब जानते है कि 13 महीने का ऐतिहासिक आन्दोलन देश, दुनिया का सबसे लम्बा और शांतिपूर्ण चलने वाला आन्दोलन था। जिसमें करोड़ों लोगों की आशाएं जुड़ी हुई थी। इस संघर्ष के बाद ही प्रधानमंत्री को कृषि कानून रद्द करने पड़े थे।

इस बार सांसद ने की हद पार

प्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि ये कोई पहला वाकया नहीं है जब सांसद किसानों को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रही है। लेकिन इस बार तो उन्होंने सारी हदों को पार कर दिया। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । किसान सभा हरियाणा राज्य कमेटी ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत अपने अनुचित और गलत बयानों के लिए तुरंत भारत के किसानों से बिना शर्त माफी मांगें और अपने पद की गरिमा बनाए रखें। ऐसा न करने पर उनके सार्वजनिक बहिष्कार का आह्वान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

RELATED NEWS

Most Popular