Saturday, April 19, 2025
Homeमनोरंजनअक्षय कुमार ने जीत लिया दर्शकों का दिल, यहां जानिए केसरी चैप्टर...

अक्षय कुमार ने जीत लिया दर्शकों का दिल, यहां जानिए केसरी चैप्टर 2 का रिव्यू

Kesari Chapter 2 review: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म जालियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. पहली बार अक्षय कुमार और अनन्या पांडे और आर. माधवन की जोड़ी साथ में दिख रही है. अब सवाल उठता है कि क्या वह कभी न भूली जाने वाली 13 अप्रैल 1919 के उस दर्दनाक दिन से लोगों के अंदर गुस्सा भरने में सफल हुए या नहीं? इस पर अब जनता का फैसला आ चुका है. जनता के साथ-साथ सलेब्स ने केसरी चैप्टर 2 को तहे दिल से स्वीकार किया है.

Kesari Chapter 2 review: दर्शकों ने फिल्म के कलाकारों को नेशनल फिल्म अवार्ड देने की मांग की 

आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का पहला शो देखकर दर्शक काफी खुश हैं. ये फिल्म दर्शकों को इतनी ज्यादा पंसद आ रही है कि कुछ लोग तो फिल्म के तीनों कलाकारों को नेशनल अवार्ड देने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो में कहा, “आप खुद देखो और बताओ. आप कहते हो कि छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में हथियार था? उनके हाथ में बंद मुट्ठी एक कड़ा था केवल. तुमने बिना किसी ऑर्डर के निहत्ते लोगों पर गोलियां चलाई, तुम्हें सजा वाहेगुरु देंगे”.

किसी ने सोशल मीडिया पर फिल्म को देखकर अपनी राय देते हुए कहा कि “ये फिल्म फर्स्ट पार्ट से ज्यादा अच्छी थी. ये अक्षय के करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस हैं. कोई भी ऐसा मोमेंट नहीं है जो आपको बोर करेगा जलियांवाला बाग की कहानी झकझोर देगी”.

दूसरे यूजर ने लिखा, “हमारे स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय को उजागर करती केसरी चैप्टर 2 उन फिल्मों में शुमार होगी, जिसे इंडियन सिनेमा के इतिहास में उन फिल्मों के रूप में याद किया जाएगा, जिसमें पूरी सच्चाई को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है”.

 

 

राणा दग्गुबाती ने फिल्म को बताया मच अवेटेड फिल्म 

राणा दग्गुबाती ने फिल्म को लेकर एक्स पुर अनुभव शेयर करते हुए लिखा,  “अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा – केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग़ देखी. एक शक्तिशाली, महत्वपूर्ण फ़िल्म जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से छूती है. ये ऐसी कहानी है जिसे सभी भाषाओं में देखा जाना चाहिए. इसे ज़रूर देखें.”

सीएम रेखा गुप्ता ने फिल्म को बताया अद्भूत

दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता ने फिल्म को लेकर कहा कि “यह एक अद्भुत फिल्म है… मैं हमेशा कहती हूं कि हमें अपने देश के लिए मरने का मौका कभी नहीं मिलेगा, लेकिन हम अपने देश के लिए जी जरूर सकते हैं… हमारे देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जान कुर्बान कर दी और वे इतिहास में खो गए; हम उनके नाम भी नहीं जानते. अब जब हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं, तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं..

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular