Wednesday, January 29, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक में अब वर्क फ्रॉम होम : निजी संस्थानों व कॉर्पाेरेट कार्यालयों...

रोहतक में अब वर्क फ्रॉम होम : निजी संस्थानों व कॉर्पाेरेट कार्यालयों के लिए एडवाइजरी जारी, जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष स्थापित

रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने वायु गुणवत्ता के दृष्टिगत लागू किए गए ग्रेप-4 चरण की हिदायतों अनुसार जिला में स्थित सभी निजी संस्थानों तथा कॉर्पोरेट कार्यालयों को सलाह दी है कि वे ग्रेप-4 के चरणों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यालय के कर्मचारियों को आगामी आदेशों तक घर से कार्य (Work from Home)  करने के लिए निर्देशित करें ताकि इस क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता को सुधारने में मदद मिले।

उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा वायु गुणवत्ता को और अधिक खराब होने से बचाने के लिए ग्रेप-4 चरण लागू किया गया है। इसके तहत सार्वजनिक कार्यालयों, नगर निकाय कार्यालयों तथा निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ के काम करने तथा अन्य कर्मचारियों के घर से कार्य करने बारे निर्णय लेने के लिए सलाह दी गई है। इसी के दृष्टिगत उपरोक्त संस्थानों को सलाह जारी की गई है।

ग्रेप पाबंदियों के उल्लंघन की शिकायतों के संदर्भ में जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष स्थापित

वहीं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि ग्रेप पाबंदियों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने तथा संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए स्थानीय लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित बाढ़ राहत शाखा के कमरा संख्या 102 में जिला मुख्यालय पर जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो प्राप्त होने वाले संदेश, शिकायतों को संबंधित विभाग तक पहुंचाएंगे। जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 01262-230401 है। डयूटी में किसी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा। व्हाट्सएप के लिए मोबाइल नंबर 85263-11000 है।

उपायुक्त द्वारा आगामी 30 नवंबर तक जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारियों की ड्यूटी जारी की गई है। जारी आदेशों के तहत 20 नवंबर को डीएफएससी कार्यालय के लेखाकार सुरेंद्र सिंह व सहायक बलविंदर सिंह, ऑडिटर भगवान व ऑडिटर सुरेंद्र मलिक, 21 नवंबर को ऑडिटर राकेश कुमार व निरीक्षक हरिओम सैनी तथा निरीक्षक आनंद स्वरूप व सत्यवान, 22 नवंबर को निरीक्षक प्रमोद लाठर व पवन धनखड़, निरीक्षक अनिल हुड्डा व रविंद्र कुमार, 23 नवंबर को निरीक्षक सुनीता वर्मा एवं गीता तथा उप निरीक्षक सलेंदर व टिंकू, उप निरीक्षक हरदेव सिंह व लिपिक योगेश तथा 24 नवंबर को उप निरीक्षक मनिंदर व देवेंद्र हुड्डा तथा उप निरीक्षक नवीन कुमार व नरेश कुमार की डयूटी लगाई गई है।

उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के तहत 24 नवंबर को नगर निगम के बेलदार शिव कुमार व रविंद्र कुमार, 25 नवंबर को डीएफएससी कार्यालय के स्टैनो मोहित व लिपिक नवीन, लिपिक गौरव व अमित राठी, 26 नवंबर को नगर निगम के बेलदार व प्रदीप कुमार व डीएफएससी कार्यालय के लिपिक विनय कुमार तथा नगर निगम के लिपिक हरिश व बेलदार सुरेश कुमार, 27 नवंबर को नगर निगम के लिपिक विशाल कुमार व बेलदार रामफूल एवं लिपिक राहुल व बेलदार सतीश गर्ग, 28 नवंबर को नगर निगम के बेलदार विनय व सुरेश कुमार, डीईटीसी बिक्रीकर के टीआई महेश कुमार व विजय कुमार, 29 नवंबर को डीईटीसी सैलटैक्स के टीआई राजेंद्र बूरा व संजीव कुमार तथा सहायक प्रीति व लिपिक रेनू, 30 नवंबर को डीईटीसी सैलटैक्स के टीआई सुधीर कुमार व विकास तथा टीआई वीरेंद्र कुमार व वीरपाल एवं टीआई विकास तथा सहायक धर्मजीत की डयूटी लगाई गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular