Air Marshal A K Bharti: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाही का ब्यौरा सामने रखने के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से एयर मार्शल एके भारती (अवधेश कुमार भारती) प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रहे. एके भारती बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उनके माता-पिता ने बताया कि उनके बेटे ने किस तरह उन्हें भी सेना के एक्शन को लेकर कोई भनक तक नहीं लगने दी.
Air Marshal A K Bharti: पूर्णिया के रहने वाले हैं एयर मार्शल एके भारती
एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती महानिदेशक वायु संचालन (डीजीएओ) हैं. पूर्णिया जिले के कृत्यानंदनगर प्रखंड अन्तर्गत झुन्नी कलां गांव के निवासी ए.के. भारती के पिता जीवछलाल यादव कोशी परियोजना के सेवानिवृत्त लेखाकार हैं. उनकी मां उर्मिला देवी और दो भाई पूर्णिया में ही रहते हैं. अवेधश भारती के दादा जी का सपना था कि उनका पोता एयर फोर्स ज्वाइन करें.
मां ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर जब किया सवाल
उर्मिला देवी ने बताया कि हर दिन उनकी बेटे से फोन से बातचीत होती है. लेकिन कभी भी एयर मार्शल ने अपने माता-पिता को भी ऑपरेशन सिंदूर की भनक नहीं लगने दी. जब उर्मिला देवी को मोबाइल और टीवी पर जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और पाकिस्तान पर हुए हमले की जानकारी लगी तो उन्होंने इस संबंध में अपने बेटे से पूछा. मां के सवाल पर एयर मार्शल ने कहा कि ये सब तो होता ही रहता है होने दीजिए.
घरेलू भाषा में बात करते हैं एके भारती
उर्मिला देवी ने बताया कि एके भारती की पत्नी यानि की उनकी बहू भी एयर फोर्स में हैं और वो कश्मीर की रहने वाली हैं. बेटे-बहू साल में एकबार घर जरूर आते हैं. उनकी मां ने बताया कि बेटे से अंगिका भाषा में ही घरेलू अंदाज में उनकी बातचीत होती है. बताया कि वो बचपन से ही बेहद शांत स्वभाव का रहा. बेटा हमेशा कहता है कि घर जैसा ही सब्जी बनाइए. मसाला भरा करेला और ननुआ की सब्जी उसे बेहद पसंद है.
बेटे पर गर्व है
एके भारती के पिता जीवछलाल यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पहले कुछ पता नहीं चला. हमें अखबार में ही पढ़ने के बाद इसकी जानकारी हुई. मुझे मेरे बेटे पर गर्व है. वो गांव आने पर सबसे मिलते-जुलते हैं. गांव वालों को उनका इंतजार रहता है. वो अपनी ड्यूटी से जुड़ी कोई अंदरुनी बात नहीं बताते. मेरे बेटे ने ऑपरेशन सिंदूर को लीड किया मुझे इसकी बहुत खुशी है.