Sunday, May 19, 2024
HomeदेशAIR INDIA की एयर होस्टेस साड़ी में नहीं बल्कि इस ड्रेस में...

AIR INDIA की एयर होस्टेस साड़ी में नहीं बल्कि इस ड्रेस में आयेंगी नजर

- Advertisment -
- Advertisment -

एक लंबे वक्त से AIR INDIA की एयर होस्टेस साड़ी पहनती हैं। लेकिन अब उन्हें साड़ी को विदाई देनी होगी। इस साल के नवंबर महीने तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म का तोहफा मिल सकता है, जिसे लेकर एयर इंडिया ने अगस्त महीने में ही एलान कर दिया था।

चूड़ीदार वाली डिजाइन ड्रेस में दिखेंगी एयर होस्टेस 

महिलाएं चूड़ीदार वाली डिजाइन ड्रेस में दिखेंगी और पुरुष भी अब सूट में नजर आयेंगे। बीते 6 दशकों के बाद एयर इंडिया अपनी क्रू मेंबर की यूनिफॉर्म चेंज करने जा रहा है। इससे पहले  साल 1962 में जेआरडी टाटा के वक्त विमानन कंपनी की एयरहोस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं, जिसमें महिलाओं की यूनिफॉर्म में स्कर्ट, जैकेट और टोपी शामिल थी, लेकिन उसके बाद स्पोर्ट साड़ियों को यूनिफॉर्म के तौर पर शामिल किया गया। उस वक्त टाटा एयरलाइंस की ज्यादातर एयरहोस्टेस या तो एंग्लो इंडियन या फिर यूरोपीय मूल की थी।

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन आउटफिट को पहनेंगे क्रू मेंबर 

पहली साड़ियां बिन्नी मिल्स से ली गई थीं। अब क्रू मेंबर के नए लुक की जिम्मेदारी मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को दी गई है।

ये भी पढ़ें- पितृ पक्ष में ना सतायें इस जीव को, शुरु हो जायेगा बुरा दौर

ये भी खबर है कि विस्तारा एयरलाइन की यूनिफॉर्म भी अब सेम ही होगी। 10 अगस्त को एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने  बताया कि एयरलाइन की नई यूनिफॉर्म ए350 विमान में देखने को मिली थी जिसके बाद यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular