एयर इंडिया के विमान को गुरूवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली।जिसके बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आनन-फानन में इमरजेंसी लेंडिंग करवाई गयी।विमान को तुंरत खाली कराया गया और एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि विमान मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रहा था। फ्लाइट में 294 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इसकी गहन जांच पड़ताल की लेकिन विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बाद में इस सूचना को फर्जी घोषित कर दिया गया।
#WATCH केरल: वीडियो एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI657 के हैं, जिसे आज बम की धमकी मिली।
विमान सुरक्षित रूप से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतर गया है और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच के लिए उसे एक दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया है। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से… https://t.co/yaPpaRgMmz pic.twitter.com/oizpUSuJNB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2024