Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणाकिसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान संघ से...

किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान संघ से किया ये आग्रह ,बातचीत के लिए तैयार

- Advertisment -
- Advertisment -

हरियाणा। किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है।दरअसल किसानों का आज भी दिल्ली कूच को लेकर विरोध जारी है। जिसको लेकर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है , मुंडा ने किसान संघ से चर्चा का माहौल बनाये रखने का अनुरोध किया। उन्होंने किसान संघ से आग्रह किया कि वे सार्वजनिक जीवन में बाधा उत्पन्न न करें क्योंकि इससे मामला जटिल हो जाएगा।”

किसानों की ये हैं मांग
किसान एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी की मांग कर रहे हैं।

मामला बढ़ता जा रहा है। ऐसे में, पुलिसकर्मियों के अलावा रिजर्व फोर्स भी तैयार की गई है। फिलहाल, थानों में ही रहने के आदेश दिए गए हैं। बॉर्डरों की सुरक्षा की कमान विशेष पुलिस आयुक्त ने संभाल रखी है। पुलिस को सख्त आदेश है कि नई दिल्ली जिले में किसी भी किसान को घुसने नहीं दिया जाए। स्थिति को बिगड़ते देख मंत्री, नेता और पुलिस प्रशासन समेत सभी सख्ते में आ गए हैं।

 

24 घंटे हो रही चेकिंग
बॉर्डरों के अलावा नई दिल्ली जाने वाले मार्गों पर 24 घंटे चेकिंग की जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार किसानों से सख्ती से निपटने के आदेश मिले हैं। किसी भी हाल में किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर लाठीचार्ज, हिरासत, आंसू गैस के गोले छोड़ने व रबड़ की गोलियां चलाने के आदेश दिए गए हैं। जंतर-मंतर के अलावा संसद भवन, गृहमंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular