Rohtak News : रोहतक के हुडा कांप्लेक्स में महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुरीतियों के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर अग्रसेन विकास ट्रस्ट की पत्रिका का विमोचन भी किया।
बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग धाम की मिट्टी व जल लेकर रोहतक पहुंचे।उन्होंने कहा कि रोहतक में बन रहे अग्र कुलदेवी लक्ष्मी मंदिर रोहतक समाज का सराहनीय कदम है।वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन भवन व कुलदेवी लक्ष्मी मंदिर अगले वर्ष तक निर्माण पूरा हो जाएगा जिससे समाज के हर वर्ग को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज समाज में कुरीतियों बढ़ती जा रही है हमें ध्यान देना होगा शादियों में महंगे कार्ड रात की शादी व सैकड़ो व्यंजन जैसी कुरीतियों को खत्म करना होगा।
इस मौके पर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी राजीव जैन अध्यक्ष सुशील गुप्ता ,नरेश गोयल, शंकर लाल गर्ग, बृजबाला गुप्ता, मंजू गर्ग,मुकेश गुप्ता ,आशीष मित्तल, पंकज ने अतिथियों को अंग वस्त्र मोतियों की माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।