Thursday, September 19, 2024
HomeदेशAgniveer Bharti : ऑनलाइन परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों की 20 से...

Agniveer Bharti : ऑनलाइन परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों की 20 से 28 अगस्त तक होगी शारीरिक परीक्षा, ये दस्तावेज होंगे जरूरी

Indian Army Agniveer Bharti : अग्निवीर स्कीम के तहत ऑनलाइन परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए 20 अगस्त से 28 अगस्त 2024 के बीच शारीरिक दक्षता एबं मापदंड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वह शारीरिक दक्षता एवं मापदंड के लिए 20 अगस्त से 28 अगस्त 2024 के बीच दिए गए समय के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय हिसार में आना होगा।

शारीरिक दक्षता और मापदंड के तहत उम्मीदवारों को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। फिर उम्मीदवारों को 10 पुल अप करने होंगे और इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को 9 फीट लंबी कूद (लोंग जम्प ) और जिग जैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा। 1.6 किलोमीटर की दौड़ को न्यूनतम 5 मिनट 45 सेकेंड में पास करने वाले उम्मीदवारों को ही भर्ती रैली के अगले चरण के लिए चुना जाएगा।

ये दस्तावेज हैं जरूरी

सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा भारतीय सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन परीक्षा में सफल हुए हें उन्हें अपने साथ सिविल दस्तावेजों को वेरिफिकेशन के लिए साथ में लाने होंगे जैसे 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (ऑनलाइन ),  डोमिसाइल प्रमाण पत्र (ऑनलाइन ), ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र (पुलिस वेरिफिकेशन ) तथा एनसीसी, खेल प्रमाण पत्र और सेना से संबंधित प्रमाण पत्र सामिल हैं। उसके अलावा उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी जरूर चेक कर लें। इसकी सूचना लिखित परीक्षा से सफल हुए उम्मीदवारों के मोबाइल पर एसएमएस उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दी गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular