Thursday, May 8, 2025
Homeदेशबिहार के 6 शहरों में मॉक ड्रिल सफल रहने के बाद अब...

बिहार के 6 शहरों में मॉक ड्रिल सफल रहने के बाद अब इन शहरों की बारी

Bihar Mock Drill: भारत और पाक के बीच तनाव जारी है. भारत के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये तनाव और अधिक बढ़ गया है. युद्ध की आशंका को देखते हुए देश के 244 जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल करवाया गया. इस कड़ी में  बिहार के 6 जिलों  पटना, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में ब्लैक आउट सफल रहा. अब आने वाले दिनों में राज्य के बाकी शहरों में मॉक ड्रिल करवाया जाएगा. इसकी जानकारी मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने दी.

Bihar Mock Drill: भारत माता की जय के नारे गूंजे 

बिहार में बहुत ही शानदार तरीके से मॉक ड्रिल को अंजाम दिया गया. शाम 6:58 बजे सायरन की गूंज के साथ शुरू हुई इस रिहर्सल में 10 मिनट तक ब्लैकआउट रहा. लोग सड़कों पर रुक गए, गाड़ियों की लाइटें बंद हुईं, और “भारत माता की जय” के नारे गूंजे.  मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि ये मॉक ड्रिल सफल रही अब बाकी शहरों में इसे करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पटना से किशनगंज तक लोगों ने गजब का सहयोग किया.

चरणबद्ध तरीके से होगी मॉक ड्रिल 

अमृत लाल मीणा ने कहा कि बुधवार की तर्ज पर आने वाले दिनों में अन्य शहरों में भी चरणबद्ध तरीके से मॉक ड्रिल कराई जाएगी. लेकिन उससे पहले बिहार के छह शहरों के डीएम सह नियंत्रक नागरिक सुरक्षा से 12 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. इनमें सायरन सिस्टम, ब्लैकआउट का पालन, और आपात सेवाओं की तत्परता जैसे पहलू शामिल हैं. मीणा ने कहा कि इन ड्रिल्स से मिले फीडबैक से कमियों को दूर किया जाएगा. पटना में महावीर मंदिर और राजवंशीनगर हनुमान मंदिर जैसी जगहों को भी अस्थायी रूप से बंद रखा गया, ताकि कोई गड़बड़ी न हो. प्रशासन ने अस्पतालों जैसी जरूरी सेवाओं को ड्रिल से बाहर रखा. मुख्य सचिव ने कहा कि ये रिहर्सल सिर्फ तैयारियों को मजबूत करने के लिए थी, घबराने की जरूरत नहीं.

10 मिनट तक रहा ब्लैक आउट

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular