Sindoor top trend: 7 मई की आधी रात भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाही करते हुए एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया. इस हमले में 90 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. भारतीय सेना के इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया. भारत की वायुसेना, थलसेना और जलसेना ने मिलकर पाकिस्तान के भीतर 4 और PoK में 5 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया.
Sindoor top trend: पहलगाम हमले में भारतीय शहीद की विधवाओं को समर्पित
भारतीय सेना का ये ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय शहीदों की विधवाओं को समर्पित था. जिन महिलाओं के पति आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हो गए. भारत की इस जवाबी कार्रवाही के बाद पाकिस्तान की जनता में हलचल मची हुई है, जहां पूरी दुनिया में भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक की खबरें छाई हुई हैं वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के गूगल सर्च में अचानक से उछाल देखने को मिला है.
24 घंटे में सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये कीवर्ड
- Operation Sindoor kya hai
- Sindoor ka matlab kya hota hai
- India Attack on Pakistan
- Indian Army Strike
- Bahawalpur Airstrike
- Pakistan vs India Army Comparison
- Powerful army in the world
सबसे दिलचस्प बात है कि ‘Sindoor’ शब्द ने पाकिस्तानी को लोगों परेशानी में डाल दिया है. पाकिस्तान के लोग यह नहीं समझ पाए कि भारत ने अपने सैन्य ऑपरेशन का नाम एक सांस्कृतिक प्रतीक “सिंदूर” पर क्यों रखा. ऐसे में वे गूगल पर लगातार “Sindoor Meaning”, “Sindoor in Hindu Culture” और “What is Sindoor” जैसे सवालों की खोज कर रहे हैं.