रोहतक : उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा ने राजकीय, एडिड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में प्रथम वर्ष के दाखिलों की तारीख बढ़ा दी है। अब कॉलेजों में खाली सीटों पर दाखिले किया जा सकेंगे। इसके लिए फिर से एडमिशन पोर्टल खोल दिया गया है। दाखिले के लिए अब फिर से एडमिशन पोर्टल खोल दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि 30 जुलाई को दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई थी, लेकिन अभी महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटें शेष हैं। जिसके बाद कुछ महाविद्यालयों ने दोबारा से दाखिला पोर्टल खोलने की मांग मुख्यालय भेजी। इस पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने दोबारा से पोर्टल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।