Saturday, December 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नाला व फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने वालों पर होगा एक्शन, शहर...

रोहतक में नाला व फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने वालों पर होगा एक्शन, शहर में स्थापित किए जाएंगे वैंडिंग जोन

रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर शहर में रेहड़ी व फड़ी वालों के लिए वैंडिंग जोन स्थापित किए जाएंगे। किसी भी रेहड़ी व फड़ी वाले को सडक़ के किनारे नाले व फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सोमवार से समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के निपटारे की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।
धीरेंद्र खड़गटा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में सहायक आयुक्त अंडर टे्रनिंग अभिनव सिवाच, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा व उप नगर निगम आयुक्त जीतेंद्र कुमार के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने समाधान शिविर में सडक़ के किनारे रेहड़ी लगाने की गुहार लेकर पहुंचे रेहड़ी-फड़ी वालों को स्पष्टï किया कि शहर में नाले व फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शहर में अलग से वैंडिंग जोन स्थापित किए जाएंगे।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अनाधिकृत रूप से कालोनी विकसित करने से संबंधित वक्फ बोर्ड की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपमंडलाधीश आशीष कुमार को तुरंत मौके पर जाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वक्फ बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी ने उपायुक्त को स्थानीय गोहाना रोड़ स्थित पीर बोद्दी तालाब के पास अनाधिकृत रूप से वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। उन्होंने संबंधित पुलिस एसएचओ से फोन पर बात की तथा उन्हें दोषी व्यक्ति के विरूद्घ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से कालोनी विकसित करने या सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्घ दो स्तरों पर कार्रवाई की जाएगी। अनाधिकृत कालोनियों व निर्माण को गिराया जाएगा तथा पुलिस द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरूद्घ एफआईआर दर्ज़ कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार से प्रतिदिन समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटारे की मौके पर समीक्षा की जाएगी।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, उप नगर निगम आयुक्त जीतेंद्र कुमार, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, कार्यकारी अभियंता राजेश भारद्वाज, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता गजेंद्र सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ. डिम्पल, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरीन्द्र सिंह, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्यामसुन्दर, कॉमन सर्विस सैंटर के जिला प्रबंधक भूपेंद्र श्योराण सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी व कर्मचारी तथा भाजपा के प्रतिनिधि एडवोकेट संदीप व अंकुश मौजूद रहे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular