भिवानी : नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था द्वारा भारत की प्रथम महिला शिक्षिका व महिला शिक्षा की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धि हासिल कर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनी महिलाओं व बेटियों का सम्मान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संस्थापक सुरेश सैनी की अगुवाई में अन्य गणमान्य लोगों ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी रीतू वर्मा को स्थानीय रोहतक रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के नजदीक उनके निवास पर सम्मानित किया है। बता दें कि रीतू वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार प्रजापति की पुत्री हैं, जिनका चयन हालही में हरियाणा में पीजीटी लेक्चरर के पद पर हुआ है। रीतू वर्मा का विवाह गांव बामला निवासी अधिवक्ता रोहित भाटिया से हुआ है। जो कि फिलहाल रोहतक रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के नजदीक रह रहे है।
इस मौके पर नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संस्थापक सुरेश सैनी, पार्षद विनोद प्रजापति, नौरंगाबाद जनकल्याण एवं सहयोग समिति के प्रधान सत्यनारायण सैनी ने कहा कि आज बेटियां विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी समाज की संकीर्ण विचारधारा पर तमाचा मारते हुए अपनी सपनों की उड़ान भर रही है, जिसके चलते आज देश की बेटियां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित कर विश्व की अन्य देशों के लिए प्रेरणा बनी हुई है। इन्ही में से एक बेटी रीतू वर्मा है, जिन्होंने हरियाणा में पीजीटी लेक्चरर के पद पर चयनित होकर अपनी प्रतिभा एवं काबियिलत का परिचय दिया है।
साक्षात्कार देने गई, तब उसकी पुत्री मात्र 6 दिनों की थी
उन्होंने बताया कि इसमें गौर करने वाली बात यह है कि जब रीतू का साक्षात्कार था, तब उसे बड़े ऑप्रेशन से पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई थी तथा जब वह साक्षात्कार देने गई, तब उसकी पुत्री मात्र 6 दिनों की थी। लेकिन इसके बावजूद भी रीतू ने अपनी सफलता के बीच में किसी संकोच को नहीं आने दिया तथा आज वह समाज की अन्य बेटियों के लिए एक मिसाल बन गई है।
नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संस्थापक सुरेश सैनी व पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज की इस प्रकार की प्रतिभाओं को आगे लाकर उन्हे पहचान दिलाना है, ताकि उनकी सफलता तक की यात्रा से अन्य बेटियां भी प्रेरित हो सकें।
इस अवसर पर रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट बलबीर सिंह मलिक, धर्मचंद फौजी, राहुल भाटिया सब इंस्पेक्टर बीएसएफ, मोनू प्रजापति, सत्यनारायण सैनी, सुषमा, अधिवक्ता राजेश जांगड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।