Sunday, October 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के कच्ची गढ़ी मोहल्ला हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पूर्व निगम पार्षद...

रोहतक के कच्ची गढ़ी मोहल्ला हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पूर्व निगम पार्षद की भूमिका अभी तय नहीं

रोहतक। रोहतक के कच्ची गढ़ी मोहल्ला हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी दरवाजा मोहल्ला निवासी जीतू को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। अब तक जांच में नगर निगम के पूर्व पार्षद तिलकराज चौहान उर्फ खड़का की भूमिका सामने नहीं आई है। न ही वह सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है। डीएसपी रवि खुंडिया का कहना है कि मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रहे है। किसी को अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है।

डीएसपी ने बताया कि कच्ची गढी मोहल्ला निवासी अनिल उर्फ अली ने नौ मई को शिकायत दी थी कि उसकी तिलकराज के परिवार व उसके रिश्तेदारों के साथ पुरानी कहासुनी हो गई थी। सात-आठ साल से बोलचाल बंद है। नौ मई को रात को करीब डेढ़ बजे तिलकराज की साजिश के चलते नरेंद्र उर्फ छोटू, राहुल, विक्कू, जीतू, सच्चू, सागर, छोटा, कपिल, जीतू व अन्य 4-5 साथियों ने अनिल उर्फ अली व उसके परिवार पर जातिसूचक शब्द बोलते हुए हमला कर दिया।

आरोप है कि जबरदस्ती घर में घुसकर अनिल के छोटे भाई व उसकी पत्नी व अन्य को युवक मारपीट करते हुए घसीट कर बाहर ले आए। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता के पिता बिजेन्द्र को जान से मारने की धमकी देते ढूंढने लगे। बिजेन्द्र दूसरे मकान में थे। करीब 10 युवक बिजेन्द्र को मारपीट कर बेहाेशी की हालत में घर से बाहर ले आए। गंभीर हालत में अपने पिता को पीजीआई ले गए, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने निगम के पूर्व पार्षद तिलकराज चौहान उर्फ खड़का व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी जीतू निवासी दरवाजा मोहल्ला को गिरफ्तार किया है।

सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी मोहल्ले में दहशत फैलाना चाहते थे इसलिए परिवार पर रात को डेढ़ बजे हमला किया। पूर्व पार्षद तिलकराज चौहान की केस में अभी भूमिका सामने नहीं आई है। आरोपी जीतू को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular