Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में रिश्तेदार बनकर ठगी करने वाले गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

रोहतक में रिश्तेदार बनकर ठगी करने वाले गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

- Advertisment -

मोहनलाल ने कहा कि रमन तो युवक ने अपने आप को रमन बताते हुये कहा कि उसे एक विदेश भेजने वाले एजेंट को 3,40,000/- रुपये देने की बात कही। युवक ने कहा कि वह अपने खाते से ट्रांसफर करेगा तो एजेंट 5 लाख रुपये से कम नही मानेगा।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में रिश्तेदार बनकर ठगी करने वाले गिरोह का आरोपी साइबर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिश्तेदार बनकर करीब 8 लाख रुपये की ठगी की वारदात में शामिल था। आरोपी को स्थानीय अदालत मे पेश कर राहदारी रिमांड पर हासिल किया गया। आरोपी को जिला रोहतक अदालत मे पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है।

प्रभारी साइबर थाना निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गोपाल कॉलोनी रोहतक निवासी मोहन लाल ने साइबर थाना मे शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर जांच शुरु की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 13 जुलाई को मोहनलाल के मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से व्हाटसअप कॉल आयी। कॉल करने वाले युवक ने मोहनलाल को बोला कि पहचाना कौन बोल रहा हूं। मोहनलाल को उस युवक की आवाज अपने साले के दामाद रमन जैसी लगी जो कनाडा मे रहता है।

मोहनलाल ने कहा कि रमन तो युवक ने अपने आप को रमन बताते हुये कहा कि उसे एक विदेश भेजने वाले एजेंट को 3,40,000/- रुपये देने की बात कही। युवक ने कहा कि वह अपने खाते से ट्रांसफर करेगा तो एजेंट 5 लाख रुपये से कम नही मानेगा। युवक ने मोहनलाल को कहा कि वो उसके खाते मे 8 लाख रुपये ट्रासंफर कर देता है और वो उस एंजेट के खाते मे अपने खाते से 3,40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दे बाकी पैसे वह इंडिया आने पर मोहन लाल से ले लेगा। मोहनलाल के बेटे प्रिंस ने उस युवक को अपने खाते की डिटेल भेज दी।

युवक ने मोहनलाल को 8 लाख जमा कराने की रसीद उनके पास व्हाटसअप की। मोहनलाल ने अपने बेटे को कहकर उनके द्वारा दिये गये खाते मे 3 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। जिसके बाद मोहनलाल के पास अन्य नम्बर से व्हाटसअप कॉल आई जिसने कहा कि ऐंजट की मॉ बीमार है वह अस्पताल मे भर्ती होने का बहाना कर मोहनलाल से अलग-2 4,50,000/- रुपये ट्रांसफर करवा लिया। मोहनलाल को शक होने पर उसने अपनी रिशेतदारी मे रमन से बात की। रमन पर बात करने पर सामने आया कि उनके साथ रमन बनकर धोखाधडी कर कुल 7,90,000/- रुपये की राशि हडप ली।

दौराने जांच मामले मे धारा 109 भी जोडी गई। 10 अक्टूबर को आरोपी धनंजय पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी कुकुरजरी जिला पुर्वी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश करके 72 घंटे का राहदारी रिमांड पर हासिल किया गया। आरोपी को 12 अक्टूबर को अदालत रोहतक मे पेश किया गया है। आरोपी ने अपने खाता की एटीएम कार्ड गिरोह मे शामिल अन्य आरोपियो को दी जिसके बदले आरोपी को कमीशन दिया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular