Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में साढ़े 41 लाख की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट...

रोहतक में साढ़े 41 लाख की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर भेजा

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के हिसार रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र कुताना की एक रिहायशी जमीन की एनओसी के नाम पर साढ़े 41 लाख रुपये ठगने के आरोपित सतीश खोखर पर कानून का शिकंजा कस गया है। आर्यनगर थाना पुलिस ने सतीश खोखर को गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। उससे 41 लाख रुपये की ठगी में शामिल अन्य की भूमिका के बारे में पूछताछ की जाएगी। अभी तक की पूछताछ में इतना ही सामने आया है कि सतीश खोखर ने पूरी साजिश को अपने ऑफिस से ही अंजाम दिया है।

पुलिस को शक है कि इस मामले से संबंधित कई कागजात सतीश खोखर ने निगम ऑफिस में ही छुपा रखे हैं। ऐसे में पुलिस सोमवार को कानूनगो के ऑफिस को खंगाल सकती है। पुलिस ने शनिवार को सतीश खोखर को गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले में शिकायत कुताना निवासी मनरेंद्र ने दर्ज कराई है।

मनरेंद्र ने बताया है कि उनकी कुताना में 24 कनाल के करीब जमीन है। इसमें 815 गज में एक रिहायशी प्लॉट में निर्माण कर रखा है। सतीश ने उनकी इसी जमीन को निगम में ब्लैकलिस्ट बताकर डराया था। फिर एनओसी के नाम पर 41.27 लाख रुपये ठगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular