Sunday, May 12, 2024
Homeहरियाणारोहतक में हादसा : 2 ट्रालों की भिड़ंत में दो युवकों की...

रोहतक में हादसा : 2 ट्रालों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक में 152 डी नेशनल हाईवे पर कलानौर के पास खेरड़ी मोड़ पर दो ट्रालों की टक्कर हो गई। हादसे में ट्राला चालक और एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान जयपुर के ट्राला चालक लोकेश और गांव बसाना के नरेंद्र के रूप हुई है।

भाई को खाना देने आया था

जानकारी के अनुसार, गांव बसाना का विकास ट्राला चलाता है। वह रविवार देर रात को 152 डी  से नारनौल से अंबाला की तरफ जा रहा था। विकास ने सड़क किनारे ट्राला खड़ा कर दिया। घर से उसका भाई नरेंद्र खाना देने आया था। इसी दौरान दूसरा ट्राला आया और सड़क किनारे खड़े ट्राला में टक्कर मार दी। जिसमें ट्राला चालक लोकेश व भाई को रोटी दे रहे नरेंद्र की मौत हो गई। जबकि विकास व एक अन्य युवक घायल हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को  पीजीआई पहुंचाया और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया।

वहीं कलानौर थाना प्रभारी देशराज रोहिल्ला ने बताया कि शवों पीजीआई में रखवाया। हादसे की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular