पंचकूला में शनिवार को मोरनी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में जा गिरी जिसमे कई बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के छात्र और स्टाफ बस से पंचकूला के मोरनी हिल्स घूमने जा रहे थे। जब बस मोरनी के नजदीक स्थित टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास पहुंची तो ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और जाकर खाई में पलट गई। हादसे में बाद हड़कंप मच गया। मौके पर बच्चों में चीख-पुकार मच गई। लोगों की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया और घायल बच्चों को इलाज के लिए सेक्टर 6 अस्पताल में भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। करीब 15 बच्चे घायल बताए जा रहे है। बस में करीब 35 बच्चे सवार थे।
वहीं बताया जा रहा है ड्राइवर बच्चों से भरी स्कूल बस को स्पीड में चला रहा था। इस हादसे की क्या वजह है पुलिस अब यह पता लगा रही है। ड्राइवर भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल है।