Monday, October 13, 2025
Homeहरियाणाचरखी दादरी में हादसा : थार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार...

चरखी दादरी में हादसा : थार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल

Charkhi Dadri News : चरखी दादरी जिले के गांव द्वारका-लाडावास के बीच थार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के बाद गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार,  गांव श्यामकलां निवासी मोहम्मद इश्माईल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, वह बाइक  पर अपनी बहन हाजरा और भांजे इमरान उर्फ इब्राहिम व यूसूफ को काकड़ौली से अपने घर श्यामकलां लेकर जा रहा था।

उसने बताया कि रास्ते में द्वारका व लाडावास के बीच सती मंदिर के समीप सामने से आ रही एक थार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे सभी बाइक सहित सड़क पर गिर गए। उन्हें चोटें लगी। इसी दौरान गाड़ी चालक गाड़ी सहित मौके से भाग गया।

अस्पताल में भर्ती घायल।

राहगिरों ने उन्हें गोपी सीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें चरखी दादरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। मोहम्मद इस्माइल ने पुलिस को शिकायत देकर व गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर देकर गाड़ी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED NEWS

Most Popular