एसीबी रोहतक (Anti Corruption Bureau) द्वारा फरार आरोपी जितेन्द्र सहायक उप निरीक्षक, लाइसेंस क्लर्क कार्यालय पुलिस आयुक्त झज्जर निवासी गांव गिझी, जिला रोहतक की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए नकद इनाम राशी देने की घोषणा।
बता दें कि ए.सी.बी. की रोहतक टीम द्वारा आरोपी जितेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक, लाइसेंस क्लर्क कार्यालय पुलिस आयुक्त झज्जर निवासी गांव गिझी, जिला रोहतक निवासी गांव गिझी, जिला रोहतक के विरूद्ध उसके द्वारा कार्यालय पुलिस आयुक्त, झज्जर में अपनी बतौर लाइसेंस क्लर्क की तैनाती के दौरान शस्त्र लाइसेंस बनाने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में उसके विरूद्व विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।
एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) हरियाणा द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किए गए अभियोग उपरोक्त के फरार आरोपी जितेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक, उपरोक्त को पकडवाने में सहयोग करें। यदि कोई व्यक्ति फरार आरोपी जितेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक उपरोक्त को पकड़वाने बारे सूचना एसीबी, रोहतक को देता है तो उस व्यक्ति को 20 हजार रुपए नकद इनाम दिया जाएगा तथा उस व्यक्ति का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा।