Friday, January 10, 2025
Homeहरियाणाअभय चौटाला बोले- बीजेपी सरकार बीपीएल लाभार्थियों पर जारी करे श्वेत पत्र

अभय चौटाला बोले- बीजेपी सरकार बीपीएल लाभार्थियों पर जारी करे श्वेत पत्र

Haryana News : सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर महीने में 4.25 लाख बीपीएल लाभार्थियों के बढ़ने पर इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार के आंकड़े खुद प्रदेश की बदहाली की गवाही दे रहे हैं।

ये आंकड़े इस बात की गवाही भी दे रहे हैं कि प्रदेश में भुखमरी, गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़े भी बेहद तीव्र गति से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार हरियाणा प्रदेश में आज के दिन कुल जनसंख्या 2 करोड़ 80 लाख में से 2 करोड़ 11 लाख बीपीएल लाभार्थी हैं जो कि कुल आबादी का 75 प्रतिशत बनता है। अकेले पिछले तीन साल में लगभग एक करोड़ लोग बीपीएल लाभार्थी बने हैं।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जहां बीपीएल लाभार्थी लगातार बढ़ रहे हैं वहीं बीजेपी सरकार उन्हीं लोगों पर और अधिक टैक्स लगा कर उन्हें मार रही है। बीजेपी सरकार ने प्रदेश में प्रॉपर्टी पर 20 प्रतिशत कलेक्टर रेट बढ़ा दिया है जिसकी मार भी प्रदेश के इन्ही लोगों पर पड़ी है और अब प्रॉपर्टी खरीदने पर ज्यादा स्टांप ड्यूटी देनी पड़ रही है। दूसरा प्रदेश के इन्ही लोगों के जो भी नगर पालिका की सीमा में मकान हैं उन पर ईडीसी 20 प्रतिशत बढ़ा दी है जिसके कारण जो ईडीसी चार्ज पहले दे रहे थे अब उसके अलावा हजारों रूपए अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही प्रदेश का पूरी तरह से दिवालिया पिट जाएगा और चारों तरफ अफरा तफरी मच जाएगी। बीजेपी सरकार को इस पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि सच्चाई प्रदेश की जनता के सामने आ सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular