Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक ITI पहुंचे AAP नेता, बोले- हुड्‌डा के कार्यकाल में बनी बिल्डिंग...

रोहतक ITI पहुंचे AAP नेता, बोले- हुड्‌डा के कार्यकाल में बनी बिल्डिंग 10 साल में ही हो चुकी डैमेज

भाजपा सरकार के साथ मिलकर हुड्डा खेल खेल रहें हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी कि सरकार आते ही भूपेद्र हुड्डा जेल में होगें साथ ही उन्होंने कहा कि अनिल विज केवल हुड्डा को जेल में डालने कि बात करते जबकि आप कि सरकार आते कि हुड्डा के साथ अनिल विज भी जेल में होंगे।

रोहतक। रोहतक ITI के डैमेज भवन का दौरा करने पहुंचे AAP हरियाणा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने हुड्डा सरकार और खटटर सरकार पर जमकर हमला बोला है। अनुराग ढांडा आज कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आईटीआई का औचक निरीक्षण करने पहुचें थे। जर्जर हालात में आईटीआई देख पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए अनुराग ढांडा ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ और सभी हदे पार कर दि गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साथ मिलकर हुड्डा खेल खेल रहें हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी कि सरकार आते ही भूपेद्र हुड्डा जेल में होगें साथ ही उन्होंने कहा कि अनिल विज केवल हुड्डा को जेल में डालने कि बात करते जबकि आप कि सरकार आते कि हुड्डा के साथ अनिल विज भी जेल में होंगे।

उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा व भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ITI के खस्ताहाल भवन को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास एक साल का समय है। इस अवधि में वह भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजने का काम करे। साथ ही अनिल विज के बयान कि हुड्‌डा के लिए जेल में कमरा बना हुआ है इस पर भी कटाक्ष किया। ढांडा ने कहा कि भाजपा इस ITI के भ्रष्टाचार की फाइल पर एक्शन लेते हुए हुड्‌डा को जेल भेजने का काम करे। अन्यथा 2024 में AAP की सरकार बनने पर उसी जेल के कमरे में हुड्‌डा को भेजने का काम करेंगे। वहीं, विज भी उस कमरे में साझेदार होंगे।

अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के समय में 65 करोड़ में यह ITI बिल्डिंग बनी थी। आज के समय इस बिल्डिंग की हालात काफी जर्जर है। ITI की बिल्डिंग के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इसकी जांच में पाया कि इसके निर्माण में मापदंड होने चाहिए, उसे ध्यान में रखकर नहीं बनाया। यह हुड्डा सरकार का भ्रष्टाचार का उदाहरण है। भाजपा सरकार कहती है वह भ्रष्टचारियों को जेल में डालेगी, लेकिन आज तक जो यह भ्रष्टाचार हुड्डा की सरकार में हुए, उन्हें क्यों नहीं जेल में डाला।

अनुराग ढांडा ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर कहा कि प्रदेश में 75 हजार शराब की पेटियां यानी करीब 9 लाख शराब की बोतलें गायब हैं। इन शराब की बोतलों में जहरीली शराब मिलाकर सप्लाई की जा रही है, क्या यह शराब घोटाला नहीं है। यह भ्रष्टाचारियों की पीठ थपथपाते है, जबकि ईमानदार लोगों को जेल में डालने का काम करते है। साथ कि उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ईमानदारी से काम करते है उन पर तो सरकार कार्यवाही करती है जबकि प्रदेश में नकली शराब बेची जा रहीें लेकिन सरकार उन पर कार्यवाहीे नही कर रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular