Delhi Election: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से टिकट दिया गया है। तो वहीं इस बार आप ने पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया है।
इस बार पार्टी ने मुस्तफाबाद से मौजूदा विधायक हाजी युनुस का टिकिट काट दिया है। उनकी जगह आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है। आप ने नवंबर में पहली सूची जारी की थी जिसमें 11 प्रत्याशियों को मौका दिया था। इसी कवायद के तहत आज प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की गई है जिसमें 20 कैंडिडेट उतारे गए हैं।
जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे मनीष सिसोदिया
पार्टी ने सबसे बड़ा फैसला तो सिसोदिया की सीट को लेकर किया है। पिछली बार पटपड़गंज से बड़ी मुश्किल से चुनाव जीत पाए सिसोदिया को जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। जबकि हाल ही में टीचर से नेता बने अवध ओझा को पटपड़गंज से मैदान में उतारा है।
यहां देखिए पूरी लिस्ट…