Wednesday, December 11, 2024
HomeदेशAadhaar Free Update: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन...

Aadhaar Free Update: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ी, जानें- प्रोसेस

Aadhaar Free Update : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ((UIDAI)) ने फ्री में आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 तक बढ़ गई है।

आज के समय आधार कार्ड में नाम व अन्य चीजों के संबंध में कई त्रुटियां रही है। जब से आधार कार्ड बनने शुरू हुए है तभी से यह समस्या भी बरकरार है। अगर किसी को आधार कार्ड में किसी भी तरह की त्रुटियों को ठीक करवाना होता है तो उसके लिए आमजन को शुल्क देना पड़ता है। वह त्रुटी ठीक हो जाती है। लेकिन उसके बाद भी कोई न कोई अपडेट उसमें जरूर रहती है।

इन्हीं सब कारणों को देखते हुए यूआईडीएआई ने फ्री आधार अपडेट के लिए आखिरी तारीख 14 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इसके बाद आधार कार्ड में कोई भी अपडेट आप करवाना चाहोगे तो उसके लिए आपकों अलग-अलग अपडेट के लिए शुल्क जमा करवाना होगा।

ये भी पढ़ें- हरियाणा ने लगातार तीसरी बार जीता राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार, झज्जर की रेणु को मिला अवॉर्ड

फिलहाल आमजन को राहत देने के कारण यूआईडीएआई की तरफ से यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। ताकि हर गरीब आदमी अपनी त्रुटियों को निशुल्क ठीक करवा सकें। वहीं नाम में बदलाव के लिए अब राजपत्र (गजट) अनिवार्य हो गया है। गजट में निकलवाने के बाद ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। जन्मतिथि में सुधार के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा। जो कि 14 दिसंबर तक निशुल्क ही रहेगा।

ये भी पढ़ें-  दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी : राेहतक में रेडक्रॉस भवन के भूमितल पर पंजीकरण के लिए कैबिन शुरू

आधार कार्ड कैसे अपडेट करें, जानें…..

  • सबसे पहले माईआधार पोर्टल (myAadhaar) पर जाएं और अपने आधार नंबर और OTP के जरिए लॉगइन करें।
  •  दस्तावेज अपडेट(Document Update) विकल्प पर क्लिक करें, फिर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर Next पर क्लिक करें, अपनी पहचान और पते के प्रमाण (जैसे पासपोर्ट, वोटर आईडी, राशन कार्ड) को अपलोड करें फिर आप ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद, आपको एक Service Request Number (SRN) मिलेगा, जिससे आप अपने आधार अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular