Wednesday, April 2, 2025
Homeवायरल खबर7 घंटों के लिए मरी हुई महिला पहुंची स्वर्ग, जिंदा होने के...

7 घंटों के लिए मरी हुई महिला पहुंची स्वर्ग, जिंदा होने के बाद सबको सुनाई कहानी

woman came back from heaven : जो इस धरती पर आया है उसे एक ना एक दिन जाना ही है. मृत्यु ही जीवन का अंतिम सत्य है. इस सत्य को कोई नकार नहीं सकता है. हर किसी की यही जानने की इच्छा होती है कि आखिर उस दुनिया के पार ऐसा क्या है जहां पर एक दिन हर किसी को जाना है. इसी को लेकर एक महिला ने एक आश्चर्यजनक खुलासा किया है. महिला ने बताया है कि इंसान की मौत के बाद उसके साथ क्या होता है? 

woman came back from heaven : पाम रेनॉल्ड्स लॉरी स्वर्ग से आयी वापस 

35 वर्षीय इस महिला का नाम पाम रेनॉल्ड्स लॉरी है. उन्होंने अपने मरने के बाद फिर से जिंदा होने की अपनी कहानी को पूरी दुनिया के सामने रखा है. लॉरी ने कहा कि मैं पूरी तरीके से मर गई थी और मौत के बाद मेरी आंखों के सामने ऐसा नजारा था. जिसे देखकर मैं खुद पर यकीन नहीं कर पा रही था. उन्होंने कहा कि इस दुनिया से जाने के बाद मैं सब कुछ देख सकती थी, मेरे शरीर के साथ क्या हो रहा था और लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं वो कुछ मैं देख और सुन सकती थी.

मौत के बाद क्या दिखाई दिया

जॉर्जिया की रहने वाली पाम रेनॉल्ड्स लॉरी ने बताया कि मैं अपनी ब्रेन सर्जरी के दौरान मिलने वाले एनेस्थीसिया से मर चुकी थी और मेरे शरीर का तापमान एकदम कम हो गया था और मेरी आत्मा शरीर के बाहर आकर वो सबकुछ देख रही थी, जो डॉक्टर मेरे साथ कर रहे थे. इस दौरान मेरे शरीर की आंखें भले ही बंद थी लेकिन मेरी आत्मा देख रही थी कि कैसे डॉक्टरों ने मेरी खोपड़ी में छेद किया. मेरा ये ऑपरेशन सात घंटे चला. जहां अगर देखा जाए तो मैं तकनीकी रुप से मर चुकी थी.

उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर की सारी बातें सुन पा रही थी कि वो मेरी दादी और अंकल से क्या बात कर रहे हैं. वो मुझे यही रहने की सलाह दे रहे थे लेकिन इस दौरान मेरे डॉक्टरों ने उसका दिल फिर से ठीक कर दिया और इसी दौरान मेरे दादा जी ने मुझे धक्का दिया और मैं अपने शरीर में वापस लौटकर आ पायी.

महिला की इस कहानी को जानने के बाद कोई इसे उनका सच्चा अनुभव बता रहा है तो कोई इसे एनेस्थीसिया का असर कह रहा है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular