Wednesday, January 15, 2025
Homeवायरल खबर525 रुपये में भुट्टे की प्लेट देखकर हैरान हुई महिला, यूजर्स ने...

525 रुपये में भुट्टे की प्लेट देखकर हैरान हुई महिला, यूजर्स ने दिए ऐसे-ऐसे ………

Viral Post : हैदराबाद की एक महिला ने विराट कोहली के रेस्टोरेंट में 525 रुपये की डिश ऑर्डर की, लेकिन जब डिश टेबल पर आई, तो वह निराश हो गई। इस घटना को महिला ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और लोगों की विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

क्या है मामला?

हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की छात्रा स्नेहा ने विराट कोहली के रेस्टो-बार वन8 कम्यून में डिनर के लिए 525 रुपये की डिश ऑर्डर की। हालांकि, जब डिश उसकी टेबल पर आई, तो उसमें केवल मकई (भुट्टे) के कुछ स्लाइस थे।

इस बीच, महिला ने रेस्टोरेंट के अनुभव को लेकर नाराजगी जताई और डिश की तस्वीर के साथ अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं।

पोस्ट वायरल, प्रतिक्रियाओं की बाढ़

स्नेहा का यह पोस्ट वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। अब तक इसे 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है।

  • कुछ यूजर्स ने स्नेहा की खिंचाई की:
    • “खाने का पैसा नहीं, माहौल की कीमत चुकाई है।”
    • “इतना महंगा लग रहा था, तो ऑर्डर क्यों किया?”
  • कुछ ने रेस्टोरेंट पर सवाल उठाए:
    • “अगर इतना महंगा खाना है, तो कम से कम क्वांटिटी तो ठीक होनी चाहिए।”
    • “क्या माहौल के नाम पर ग्राहकों से ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है?”

यह घटना केवल एक पोस्ट तक सीमित नहीं रही। विराट कोहली के रेस्टोरेंट के खाने की कीमत और माहौल को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। हालांकि, कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट्स के बढ़े हुए दामों को सामान्य बताते हुए कहा कि यह प्रीमियम अनुभव का हिस्सा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular