Monday, March 10, 2025
Homeदुनियाफ्लाइट में न्यूड होकर परेड करने लगी महिला

फ्लाइट में न्यूड होकर परेड करने लगी महिला

Women Naked in flight: आजकल तो चलती मेट्रो ट्रेन से लेकर फ्लाइट में भी लोगों ने अजीबो-गरीब हरकते करनी शुरु कर दी है जिससे दूसरे लोगों को ही शर्मिन्दा होना पड़ता है. हाल ही में अमेरिका के एक फ्लाइट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस फ्लाइट में ऐसी घटना घटित हुई जो हमेशा के लिए यात्रियों के लिए एक खराब यादगार बनकर रह जायेगी.

एक-एक करके महिला ने उतार दिए सारे कपड़े (Women Naked in flight)

इस महिला ने पूरी फ्लाइट में हंगामा मचा दिया. 30 फीट की ऊंचाई पर जब फ्लाइट उड़ रही थी तब यह महिला अचानक से नीचे उतरने की जिद करने लगी. मना करने पर महिला ने ऐसी हरकत कर डाली जिससे फ्लाइट में मौजूद अन्य सभी यात्री शर्मसार हो गए. फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों के सामने महिला ने एक-एक करके अपने सारे कपड़े उतार दिए.

न्यूड होकर फ्लाइट में करने लगी परेड

महिला न्यूड होकर पूरी फ्लाइट में परेड करने लगी. यहां तक उस महिला ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कॉकपिट में भी घुसने की खूब कोशिश की. महिला की इन हरकतों से पूरे फ्लाइट में कोहराम मच गया. जिस वक्त महिला ये हरकते कर रही थी उस वक्त फ्लाइट में बहुत बच्चे भी मौजूद थे.

25 मिनट तक चलता रहा ड्रामा

महिला का यह ड्रामा लगभग 25 मिनट तक चलता रहा. एक कर्मचारी ने महिला को कंबल से ढ़कने की भी कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. स्थिति को बिगड़ते हुए देख पॉयलट को आखिरकार फ्लाइट को वापसी की ओर मोड़ना पड़ा. ह्यूस्टन पुलिस ने बाद में महिला को गिरफ्तार कर लिया उसकी मेडिकल जांच हो रही है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular