Monday, May 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है भंयकर तूफान

मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है भंयकर तूफान

Cyclone MP: मध्यप्रदेश की ओर भंयकर तूफान बढ़ रहा है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक,  21 मई को अरब सागर में एक साइक्लोन सर्कुलेशन सक्रिय होने जा रहा है, जो कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में टकराएगा. यह अगले दिन कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर गुजरात की तरफ बढ़ेगा. इस वजह से मध्यप्रदेश में भारी बारिश शुरु हो जाएगी. बारिश के साथ-साथ धूल भरी आंधी भी चलेगी. ऐसे में प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Cyclone MP: नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून के बीच बारिश 

अनुमान जताया जा रहा है कि नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून के बीच प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्तमान में 4 मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं जिसके कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.

21 मई से अरब सागर में एक और चक्रवात सक्रिय

मौसम विशेषज्ञ सुरेंद्रन ने बताया कि, वर्तमान में मध्य हरियाणा और उसके आसपास ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल तक एक द्रोणिका बनी हुई है. इधर पश्चिमी विदर्भ और उसके आसपास भी एक चक्रवात बना हुआ है. इसके साथ ही दक्षिणी गुजरात और उससे लगे अरब सागर पर हवा के उपरी हिस्से में भी एक चक्रवात बना हुआ है. वहीं, 21 मई को अरब सागर में एक और चक्रवात सक्रिय होगा. जिससे प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरु होगा.

इन जिलों में आज बारिश की आशंका 

आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular