Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के एक निजी स्कूल की अध्यापिका ने डंडा मारकर छात्र का...

रोहतक के एक निजी स्कूल की अध्यापिका ने डंडा मारकर छात्र का सिर फोड़ा ,पुलिस मामले की जांच में जुटी

रोहतक। रोहतक के एक निजी स्कूल की अध्यापिका और निदेशक के खिलाफ पिता ने बेटे के सिर पर डंडे मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। छात्र कक्षा नौवीं में पढ़ता है और इससे पहले भी एक बार छात्र के साथ मारपीट की जा चुकी है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

खरावड़ निवासी पिता ने थाना अर्बन एस्टेट में दी शिकायत में बताया कि उनके तीन बच्चे शहर के निजी स्कूल में पढ़ते हैं। उनका बड़ा बेटा कक्षा नौ का छात्र है। 23 अगस्त को सुबह स्कूल पहुंचने के बाद उनके बेटे के साथ स्कूल की अध्यापिका ज्योति ने उसके सिर पर डंडे मारे और सिर से खून बहने लगा।

लेकिन स्कूल प्रशासन ने इस बात की हमें भनक तक नहीं लगने दी। खून बहने के बाद वह बेहोश होकर गिर गया तो एक निजी डॉक्टर से इलाज कराने का प्रयास किया गया। लेकिन डाक्टर ने बच्चे के हालत गंभीर देखकर हाथ खडे़ कर दिए। जिसके बाद उसे सूचना दी। फिर बेटे को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया और तीन-चार दिन इलाज के बाद ही उसे छुटटी दी जा सकी। वहीं शिक्षिका की इस करतूत को छुपाने के लिए स्कूल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज तक काट दी है।
बाक्स

शिकायत की तो पिता को झूठे केस में फंसाने की मिली धमकी

पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने उसे धमकाया कि यदि कहीं शिकायत की तो उल्टा उसी को झूठे केस में फंसवा देंगे। हांलाकी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular