Trending news: इन दिनों बंदर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि एक जख्मी बंदर अपना इलाज कराने के लिए खुद मेडिकल स्टोर पर पहुंचा.
ये मामला बंग्लादेश के मेहरपुर का है. यहां पर एक बंदर अपना इलाज करवाने के लिए खुद ही एक केमिस्ट की दुकान पर पहुंच गया और वहां मौजूद शख्स को उसने खुद इशारे में बताया कि उसे कहां चोट लगी है. इस वीडियो में उसकी करुणा साफ देखने को मिल रही है क्योंकि कई लोग उस छोटे से बंदर की मदद करने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो के लास्ट में एक व्यक्ति बंदर के जख्म पर पट्टी बांधता हुआ दिखाई दे रहा है.
Trending news: बंदर का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में बंदर बिल्कुल धैयपूर्वक मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ है. दुकान पर बैठे हुए लोग मिलकर बंदर की मरहम पट्टी कर रहे हैं. बंदर के हाथ में चोट लगने की वजह से वो बुरी तरह से जख्मी हो गया है. वीडियो में सबसे खास लगा कि वो आराम से धैयपूर्वक बैठकर अपने जख्म पर पट्टी बंधवा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो को इंस्टा पर pia.bengaltigress नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. लोग वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियायें दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाकई इस दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि वाकई हम लोग अब विकास के अंतिम दौर तक पहुंच चुके हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाकई ये बंदर तो बड़ा समझदार निकला भाई.’ अन्य यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं.