Monday, March 31, 2025
Homeवायरल खबरपालतू डॉगी की वजह से शख्स का चालान कटने से बच गया

पालतू डॉगी की वजह से शख्स का चालान कटने से बच गया

Dog video viral: आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर मजेदार वीडियो या पोस्ट वायरल होते रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो लोगों को खूब भा रहा है साथ ही डॉगी का रिएक्शन भी कमाल का है.

Dog video viral: वायरल हुआ वीडियो 

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स  अपनी कार के अंदर बैठा हुआ है और उसके बगल वाली सीट पर उसका पालतू डॉगी है. वहीं नजर आ रहा है कि उस आदमी ने कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म चढ़वाया हुआ है. उसे देखने के बाद ट्रैफिक पुलिस वाला बोलता है, ‘ब्लैक फिल्म नहीं चलेगा इस पर, मैं आपका चालान करूंगा, बस इस बार छोड़ रहा हूं. केवल इसकी यानि की डॉगी की वजह से  बच रहे हो क्योंकि मुझे इससे डर लग रहा है. ठीक है. मत चलिए प्लीज, माननीय सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है, हमको पालन करना पड़ेगा.’

डोगेश भाई का स्वैग 

इस वीडियो को  एक्स प्लेटफॉर्म पर @theonly_nitish नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘डोगेश भाई के आगे कोई नहीं बोल सकता.’  अब तक इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- डोगेश भाई ने बचा लिया. दूसरे यूजर ने लिखा- डोगेश भाई के आगे झुककर रहना पड़ेगा. तीसरे यूजर ने लिखा- डोगेश भाई का स्वैग है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular