रोहतक। रोहतक में लगातार महिलाये और युवतियां लापता हो रही हैं। कोई घर से नाराज हो कर जा रही है तो कोई कॉलेज जाने के नाम पर घर से फरार हो रही है। ऐसी ही रोहतक में दो और मामले सामने आये हैं जिसमे एक महिला और एक युवती संदिग्ध हालत में लापता हो गई हैं। महिला प्राइवेट स्कूल की कर्मचारी है और स्कूल जाने के लिए निकली थी वहीँ युवती नाना के घर आई हुई थी और वापिस घर जाने के लिए नारनौल की बस में बैठी थी जो घर नहीं पहुंची। दोनों के मोबाईल भी स्विच ऑफ आ रहे हैं।
चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है महिला
पहले मामले में रोहतक के पुरानी सब्जी मंडी थाना में शहर की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दी। उसकी पत्नी रोहतक के एक स्कूल की कर्मचारी है। जिसने बताया कि उसकी करीब 35 वर्षीय पत्नी 22 जनवरी को सुबह घर से लापता हो गई। जो सुबह करीब 8 बजे घर से निकली थी। जब इसका पता लगा तो उसने अपनी पत्नी को तलाश करने का प्रयास किया। रिश्तेदारियों व आसपास में भी पूछताछ की। लेकिन कहीं पर भी उसकी पत्नी का सुराग नहीं लग पाया। उसकी पत्नी जो मोबाइल नंबर इस्तेमाल करती है, वह भी बंद आ रहा है। उसकी पत्नी चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है। पीड़ित ने पुलिस के समक्ष पत्नी को तलाश करने की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं महिला की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
नारनौल जाने वाली प्राइवेट बस में बैठी थी युवती
दूसरे मामले में भिवानी जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कलानौर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की शादी हो चुकी है। चार-पांच दिन पहले उसकी बेटी की बेटी (दोहती) उनके पास रुकने के लिए आई थी। जिसकी उम्र करीब सवा 18 साल है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी दोहती को 152डी खैरड़ी मोड़ के पास से नारनौल जाने वाली प्राइवेट बस में बैठाया था। करीब एक घंटे बाद बच्ची के पास फोन किया तो उसने कहा कि वह रास्ते में है। हालांकि इसके बाद उसका फोन बंद आ रहा है। अब तक वह घर नहीं पहुंची है। जिसके बाद उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करके खोजबीन शुरू कर दी।