Blue Drum gift: मेरठ सौरभ हत्याकांड के बाद से तो पूरे देश में नीला ड्रम सुर्खियों में बना हुआ है. आए दिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब मीम्स और वीडियो बनते रहते हैं. पूरे देश में नीला ड्रम को लेकर पतियों में डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे वक्त में अगर आपके दोस्त आपकी शादी में ही आपकी पत्नी को नीला ड्रम गिफ्ट में दें तो कैसी प्रतक्रिया रहेगी ? हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Blue Drum gift: दोस्तों ने अपनी भाभी को गिफ्ट में दिया नीला ड्रम
उत्तर प्रदेश की एक शादी समारोह में दूल्हे के दोस्तों ने स्टेज पर दुल्हन यानि की अपनी भाभी को गिफ्ट में एक चमचमाता हुआ नीला ड्रम और दो झुनझुने गिफ्ट में दिए. इन गिफ्ट्स को देखकर दूल्हा दुल्हन दोनों हैरान रहे गए. गिफ्ट देने के बाद दुल्हे के दोस्त कहते हैं, भाभी, ड्रम एकदम बेस्ट क्वालिटी का है. आपके काम आएगा. वहीं दोस्तों ने झुनझुने दूल्हा और दुल्हन के हाथ में पकड़ा दिए और कहा…”बजाइए, बजाइए… शादी के बाद यही बजायेंगे.
दोस्तों के द्वारा दिए गए इन गिफ्ट्स को देखकर शादी में मौजूद सभी मेहमानों की हंसी छूट गई. साथ ही साथ सबको मेरठ हत्याकांड की याद आ गई.
क्यों वायरल हुआ नीला ड्रम
बीते महीने मार्च में मेरठ में एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया था. जहां सौरभ राजपूत नामक शख्स की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद, उन्होंने सौरभ के शव को टुकड़े-टुकड़े कर एक नीले प्लास्टिक ड्रम में डाल दिया और उसे सीमेंट से भरकर सील कर दिया. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, खैर, इस घटना के बाद नीले ड्रम की ब्रांडिंग में नया मोड़ आ गया है