चंडीगढ़ : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि रोहतक में डॉ. मंगल सेन मेमोरियल भवन के नाम से एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण लगभग 2175 वर्ग मीटर भूमि पर किया जाना प्रस्तावित है।
विपुल गोयल हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्तरा द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि यह स्थल रोहतक के सोनीपत बस स्टैंड के पास धोबी घाट के सामने स्थित है। प्रस्ताव में स्टिल्ट पार्किंग, प्रथम व द्वितीय तल पर सामुदायिक केंद्र तथा तृतीय तल पर लाइब्रेरी हॉल का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया प्रगति में है। जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।