Saturday, January 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशMP News, राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों को शपथ...

MP News, राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई

MP News, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों को आज राजभवन के सांदीपनि सभागार में शपथ ग्रहण कराई। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने श्री विजय यादव को मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा, डॉ. वंदना गांधी, डॉ. उमाशंकर पचौरी और श्री ओंकार नाथ को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण के बाद, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने नए अधिकारियों को पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

MP News, सीएम यादव ने पत्रकारों के लिए बीमा प्रीमियम भार वहन करने का किया निर्णय

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री जनजातीय कार्य डॉ. कुंवर विजय शाह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी भाग लिया। शपथ विधि का संचालन अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे ने किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular