Thursday, September 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकमहर्षि दयानंद विश्वविद्यालय : MDU की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 17 सितंबर...

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय : MDU की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 17 सितंबर से प्रारंभ होंगी

रोहतक। सितंबर 2024 में आयोजित की जाने वाली महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 17 सितंबर से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि स्पेशल चांस के तहत 17 सितंबर से पीजी-एमए, एमएससी तथा एम.कॉम सेमेस्टर स्कीम की प्रथम से चौथे सेमेस्टर, पीजी-एमए, एमएससी तथा एम.कॉम डीडीई वार्षिक स्कीम की प्रथम वर्ष तथा दूसरे वर्ष, पीजी-एमए, एमएससी तथा एम.कॉम सेमेस्टर स्कीम डिस्टेंस मोड की प्रथम से तीसरे सेमेस्टर, गणित पंचवर्षीय सेमेस्टर स्कीम के प्रथम, दूसरे, चौथे, छठे, सातवें, आठवें, नौंवे व दसवें सेमेस्टर, एमफिल-सेमेस्टर/वार्षिक स्कीम के प्रथम व दूसरे, एमबीए-जनरल/बीई/आनर्स, एमसीए तीन वर्षीय, एमटीटीएम, बी.फार्मेसी वार्षिक/सेमेस्टर तथा एम.फार्मेसी के सभी सेमेस्टर/वर्ष की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 17 सितंबर से प्रारंभ होंगी।
प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बीए/बीकॉम-पास, आनर्स व वोकेशनल सेमेस्टर स्कीम के पांचवें व छठे सेमेस्टर, बीए/बीकॉम-पास, आनर्स व वोकेशनल वार्षिक स्कीम के प्रथम, दूसरे व तीसरे वर्ष, सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों वार्षिक/सेमेस्टर, बीटेक-छठे, सातवें व आठवें सेमेस्टर, बी.आर्क के प्रथम, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें व आठवें सेमेस्टर, एम.प्लानिंग के दूसरे सेमेस्टर, एम.टेक के प्रथम, दूसरे व तीसरे सेमेस्टर, बीएससी पास के पांचवें व छठे सेमेस्टर, बीएससी आनर्स के प्रथ से पांचवें सेमेस्टर, बीबीए तथा बीसीए के प्रथम से छठे सेमेस्टर की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 18 सितंबर से प्रारंभ होंगी।
  परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्पेशल चांस की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है और एडमिट कार्ड भी जल्द ही विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular