गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। रेलवे अपने कर्मचारियों के लिए नई सौगात लेकर आया है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (यूएमआईडी) कार्ड उपलब्ध कराएगा। इससे देशभर के रेलवे कर्मचारियों समेत दिल्ली डिविजन के तहत आने वाले रोहतक के कर्मचारियों, पेंशनर्स व उनके आश्रितों को भी लाभ मिलेगा।
दिल्ली मंडल में 36 हजार कर्मचारी और 45 हजार पेंशनर्स हैं, इससे वे लाभांवित होंगे। यह यूनिक कार्ड मात्र 100 रुपये का होगा। इस कार्ड को हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) के माध्यम से डिजी लॉकर में रखा जाएगा। यह कर्मचारियों-पेंशनर्स की प्रोफाइल पर भी उपलब्ध होगा। वहीं इलाज के साथ-साथ दवाइयां निशुल्क प्राप्त की जा सकेंगी। मरीज रेफरल के झंझट से बच सकेगा।
यहां मिल सकेगा इलाज
- रेलवे के सभी अस्पतालों
- रेलवे के चिह्नित निजी अस्पताल में भी होगा इलाज।
- डायग्नोस्टिक सेंटर में आपातकालीन हो सकेगा इलाज
- सामान्य उपचार के लिए कार्ड का उपयोग हो सकेगा
लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं : यह फैसला रेलवे कर्मचारियों, पेंशनर्स व उनके आश्रितों को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड ने लिया है। रेफरल को लेकर लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। अब नई व्यवस्था से 25 एम्स, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, जेआईपीएमईआर पुद्दुचेरी, निमहंस बंगलूरू की ओपीडी, आईपीडी में मुफ्त में इलाज हो सकेगा। -अनुप शर्मा, मंडलमंत्री, दिल्ली मंडल