Friday, September 20, 2024
Homeदेशरेल यात्री ध्यान दें! पातालकोट व अमृतसर समेत कई ट्रेनें रद्द, कुछ...

रेल यात्री ध्यान दें! पातालकोट व अमृतसर समेत कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट डायवर्ट 

गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक। उत्तर रेलवे के हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जा रहे हैं। इस तकनीकी कार्य के चलते रोहतक से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त किया जा रहा है। यह कार्य पलवल और न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल संपर्क को सुधारने के लिए किया जा रहा है। उत्तर रेलवे द्वारा पलवल रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जा रहे है।

यह ट्रेनें रहेगी निरस्त

  • 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस- यह ट्रेन 17 सितंबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस-यह ट्रेन 17 सितंबर 2024 को निरस्त रहेगी।
  • 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस- 4 से 15 सितंबर 2024 तक यह ट्रेन निरस्त रहेगी।
  • 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस- 6 से 17 सितंबर 2024 तक निरस्त रहेगी।
  • 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस- 8, 10 और 15 सितंबर 2024 को निरस्त रहेगी।
  • 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस – 6, 8, 13 और 15 सितंबर 2024 को निरस्त रहेगी।
  • 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस – 5 से 16 सितंबर 2024 तक निरस्त रहेगी।
  • 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस- 6 से 17 सितंबर 2024 तक निरस्त रहेगी।
  • 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस – 5 से 16 सितंबर 2024 तक निरस्त रहेगी।
  • 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस – 6 से 17 सितंबर 2024 तक निरस्त रहेगी।
  • 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस – 6, 10 और 13 सितंबर 2024 को निरस्त रहेगी।
  • 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस – 8, 12 और 15 सितंबर 2024 को निरस्त रहेगी।
  • 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस – 7 और 14 सितंबर 2024 को निरस्त रहेगी।
  • 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस – 9 और 16 सितंबर 2024 को निरस्त रहेगी।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular