रोहतक : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार, जिला की चारों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस रेंडोमाइजेशन में चारों विधानसभाओं के लिए 996 बैलेट यूनिट, 996 कंट्रोल यूनिट तथा 1080 वीवीपैट की यूनिट अलॉट की गई, जिनमें आरक्षित यूनिट भी शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों एवं वीवीपैट की प्रथम रेंडोमाइजेशन की गई। जिला की चारों विधानसभाओं में कुल 831 मतदान केंद्र है। महम-60 विधानसभा क्षेत्र में 217 मतदान केंद्रों के लिए 260 बैलेट यूनिट, 260 कंट्रोल यूनिट व 282 वीवीपैट, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केंद्रों के लिए 272 बैलेट यूनिट, 272 कंट्रोल यूनिट तथा 295 वीवीपैट, रोहतक-62 विधानसभा क्षेत्र में 180 मतदान केंद्रों के लिए 216 बैलेट यूनिट, 216 कंट्रोल यूनिट व 234 वीवीपैट तथा कलानौर-63 (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 207 मतदान केंद्रों के लिए 248 बैलेट यूनिट, 248 कंट्रोल यूनिट तथा 269 वीवीपैट यूनिट अलॉट की गई है।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि आयोग की हिदायतों अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आरक्षित यूनिटों सहित बैलेट यूनिट, पोस्टल यूनिट तथा वीवीपैट अलॉट की गई है। ईवीएम की प्रथम रेंडोमाईजेशन के दौरान तीन चरणों में ईवीएम व वीवीपैट अलॉट की गई तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति से अंतिम चरण के अलॉटमेंट को फाइनल किया गया। उन्होंने सभी पार्टी प्रतिनिधियों के समक्ष स्पष्ट किया कि रेण्डेमाईजेशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से सभी के समक्ष की गयी है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं कलानौर विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र कुमार, रोहतक विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, महम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फोगाट, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार, डीआईओ डॉ. जितेन्द्र मलिक, चुनाव तहसीलदार हनुमान दास सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।