Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में जारी हुए बढ़े हुए कलेक्टर रेट, कॉलोनियों और बाजाराें में...

रोहतक में जारी हुए बढ़े हुए कलेक्टर रेट, कॉलोनियों और बाजाराें में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा

रोहतक। जमीन खरीदने प्लान बना रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए। वजह, नए साल पर प्रशासन ने लोगों को महंगाई का तोहफा दिया है। जिला प्रशासन ने एक बार फिर जमीनों के दाम में भारी इजाफा कर दिया है। प्रशासन द्वारा जारी सर्किल रेट में शहर के तमाम इलाकों की जमीनों के दाम 10 से 18 फीसदी तक बढ़ाए गए हैं।

एसडीएम, राजस्व अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसील के नए कलेक्टर रेट पर हस्ताक्षर पहले ही हो चुके थे। अब डीसी के हस्ताक्षर के बाद नए रेट आज से लागू हो जाएंगे। हालांकि अब भी किला रोड व गीता मार्केट सबसे महंगी है, जहां 18 प्रतिशत कलेक्टर रेट बढ़ने से जमीन के भाव 1 लाख 45 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति वर्ग गज तक पहुंच गए हैं।

प्रदेश सरकार हर साल नए कलेक्टर रेट लागू करती है। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिला की तहसीलों रोहतक, महम, सांपला, कलानौर एवं उपतहसील लाखनमाजरा के एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के प्रस्तावित कलैक्टर रेट तैयार कर दिये गए है, जो जिला की वेबसाइट व jamabandi.nic.in पर अपलोड कर दिये गए है। इन कलैक्टर रेट के बारे में यदि किसी आमजन को कोई भी एतराज है तो वह उपायुक्त कार्यालय की एचआरए शाखा भू-तल पुरानी बिल्डिंग कमरा नम्बर 23 में तथा ई-मेल [email protected] के माध्यम से आगामी 15 फरवरी 2023 तक लिखित रूप में एतराज दर्ज करवा सकते है।

नीचे दिए गए लिंक को दबाकर जानिए कितना बढ़ा है आपके एरिया का रेट
https://jamabandi.nic.in/HARIS/Collector1New.aspx

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular