रोहतक पुलिस ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के नेतृत्व में विशेष अभियान “आक्रमण” चलाया। अभियान के दौरान रोहतक पुलिस की अलग-2 टीमो ने अपने अपने एरिया मे चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया। अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहो पर विशेष आक्रमण अभियान चलाकर कॉम्बिंग व सर्चिंग की गई। जो अभियान के दौरान दर्ज मामलो मे शामिल 19 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि रोहतक पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया है। अभियान के दौरान अवैध हथियार रखने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आऱोपी से 1 देसी पिस्तौल व 1 रौंद बरामद हुआ है। आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 46.5 बोतल शराब बरामद हुई है।
इसके अतिरिक्त 27 किलो 440 ग्राम गांजा व 463 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। आक्रमण अभियान के दौरान सभी प्रभारी थाना ने अपने-2 एरिया मे अति वांछित, बेल जम्पर व उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ विशेष छापेमारी की गई जिसमे 02 उद्घोषित अपराधियो, 05 बेल जम्पर व 48 आरोपी ग़ैर ज़मानती वारंट मामलो मे गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा हत्या/हत्या के प्रयास मे 05 आरोपियो को गिरफ़्तार किया गया है ।